चीनी समाचार एजेंसी शिंगह्वा की रिपोर्ट के अनुसार छिंगहाई प्रांत के युशू में आए 7.1 तीव्रता वाले जबरदरस्त भूकंप में अब तक 791 लोगों की मौत हो चुकी है, अन्य 294 लापता हैं और 11 हजार 4 सौ 86 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 1176 लोगों की स्थिति गंभीर है।
छिंगहाई प्रांत के भूकंप राहत संचालन विभाग के न्यूज प्रवक्ता शा शुए फिंग ने कहा कि हाल ही में भूकंप राहत काम का महत्व लोगों की जान बचाना है। संबंधित विभाग भूकंप आने के बाद के तीसरे दिन भी मौके पर अधिक से अधिक लोगों की जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
चिकित्सा संस्था इलाज कार्य पर जोर देगी। सूत्रों के अनुसार वर्तमान में गंभीर रुप में घायल हुए लोगों को अच्छी तरह उपचार के लिए विमान या गाड़ी से शिनिंग, छंग तू और लान चुओ आदि शहर ले जाया जा रहा है।(वनिता)















