भूकंप प्रभावित यू शू में 15 अप्रैल की शाम तक मृतकों की संख्या 760 तक पहुंच चुकी है। 243 लोग लापता होने के साथ साथ 11,477 लोग घायल हुए हैं। जिनमें 1,174 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।4200 लोग स्वास्थ्य होकर अस्पताल से निकल गये।छिंग हाई के यू शू के भूकंप राहत कमांड ने इसकी पुष्टि की।
(लिली)















