चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने छिंगहाई व्यूशू भूकंप के बाद 4910 घायलों का उपचार किया है। हाल में भूकंप ग्रस्त क्षेत्र में किसी तरह के संक्रामक रोग व अचानक कोई सार्वजनिक स्वास्थ्य घटनाएं नहीं हुई हैं।
अब तक, चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय 235 एम्ब्यूलंसों एवं 1290 चिकित्सकों को भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में भेज चुका है। चीनी समाचार एजेंसी शिनह्वा की रिपोर्ट में यह कहा गया है।
(श्याओयांग)















