
चीन की छिंग हाई प्रांत सरकार ने 14 अप्रैल के दोपहर को पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी कि 14 अप्रैल तक छिंग हाइ प्रांत के य़ू शू क्षेत्र में आए भूकंप में कम से कम 300 लोग मारे गये हैं और 8000 से ज्यादा घायल हुए हैं इस समय चीन के सरकारी विभाग और विभिन्न शक्तियां बचाव व राहत कार्य में पूरी तरह जुटे हुए हैं। 14 अप्रैल की सुबह सात बजकर 49 मिनट पर चीन के छिंगहाई प्रात के यू-शु तिब्बती स्वायत्त प्रिफेक्चर की यू-शु काउंटी में 7.1 तीव्रता वाला भूकंप आया,जिस से जान-माल की भारी क्षति पहुंची है।चीन के राष्ट्राध्यक्ष हू चिंग-थाओ,जो अभी विदेशों के दौरे पर हैं, और प्रधान मंत्री वन चा-बाओ ने अलग-अलग तौर पर संदेश भेजकर मांग की है कि भूकंपपीड़ितों को हरसंभवतः बचाया जाए और मदद दी जाए,भूकंप की निगरानी व भविष्यवाणी को मजबूत किया जाए,भूकंप के आने वाले झटकों की रोकथाम के लिए पूरी तैयारियां की जाए,जन-समुदाय के जीवन का समुचित प्रबंधन किया जाए तथा भूकंपग्रस्त क्षेत्रों में सामाजिक स्थिरता बनाए रखी जाए। चीन के उपप्रधान मंत्री ह्वई ल्यांग-य्वी 14 तारीख के दोपहर को राहत व बचाव कार्य का निर्देशन करने के लिए भूकंपग्रस्त क्षेत्र पहुंच चुके हैं। भूकंप आने के बाद छिंगहाई प्रांत के सरकारी अधिकारियों और वहां तैनात सेना के जवानों व अफसरों ने जल्द ही भूकंपग्रस्त क्षेत्र पहुंचकर बचाव-कार्य शुरू किया।सेना,पुलिस-बल और चिकित्सों से गठित 5000 सदस्यीय दल भूकंपग्रस्त क्षेत्र पहुंच चुका है।तिब्बत स्वायत्त प्रदेश ने सब से पहले वहां अपना राहत-दल भेजा है।पेइचिंग स्थित राजकीय भूकंप बचाव दल के 110 सदस्य और छंगतु से भूगर्भ सर्वेक्षण देल के 100 सदस्य आवश्यक साजोसामान के साथ विमानों से भूकंपग्रस्त क्षेत्र के लिए रवाना हुए हैं। चीनी राजकीय विकास व सुधार आयोग ने 5 करोड़ य्वान का विशेष अनुदान किया,जिस का भूकंपग्रस्त क्षेत्र में राहत व बचाव और पुनर्निमार्ण-कार्य में प्रयोग किया जाएगा।राजकीय आपदा-कटौती कमेटी और नागरिक मामला मंत्रालय ने राष्ट्रीय आपदा-प्रबंधन की व्यवस्था के तहत भूकंपग्रस्त क्षेत्र में राहत-सामान भेजे हैं।चीनी रेड क्रॉस सोसाइटी ने भी 11 लाख य्वान मूल्य की राहत सामग्रियां भेजी हैं,जिनमें तंबू ,रजाईयां और कपासवाले मोटे कपडे शामिल हैं । चीनी रेड क्रॉस सोसाइटी ने पूरे समाज से चंदा देने की अपील की है ।