सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार 10 अप्रैल की सुबह शांगहाई में नंबर 10 मेट्रो लाइन खुली , जिस से शांगहाई में अब 11 मैट्रो लाइने काम में लायी गयी हैं और जिन की कुल लंबाई 420 किलोमीटर है । इस का अर्थ यह है कि शांगहाई भी चीन में पहला 400 किलोमीटर लंबे मेट्रो का शहर बन गया।
मेट्रो विश्व मेले के दौरान सब से महत्वपूर्ण सार्वजनिक साधन है। विश्व मेले के 50 प्रतिशत दर्शक 11 मेट्रों से बने विशाल जाल के माध्यम से शांगहाई की यात्रा करेंगे। विश्व मेले के दौरान शांगहाई में मैट्रो की यात्रियों की दैनिक संख्या 60 लाख से अधिक होगी। (पवन)















