श्री वान कांग के अनुसार, नयी ऊर्जा के क्षेत्र में 5.8 वर्ग किलोमीटर वाला विश्व मेला उद्यान हालिया दुनिया में सौर ऊर्जा के इस्तेमाल वाला सब से बड़ा क्षेत्र बनेगा। कम कार्बन की निकासी के क्षेत्र में पेइचिंग ऑलंपिक के बाद शांगहाई विश्व मेले के उद्यान में यातायात की शून्य कार्बन निकासी होगी। इस के अलावा, विश्व मेले के केंद्र, विश्व मेले के मनोरंजन केंद्र, चीनी राष्ट्रीय प्रदर्शनी हाल आदि में पूर्ण रुप से अर्ध प्रकाश का इस्तेमाल किया जाएगा।
साथ ही श्री वैन कांग ने कहा कि इस वर्ष विश्व मेले के उद्यान में दुनिया में तीन-जी के बाद प्रथम टी डी-एल टी ई टेलिकॉम नेट का इस्तेमाल भी किया जाएगा।(श्याओयांग)















