यह बात श्री चो हान मीन ने पेइचिंग में सीपीपीसीसी द्वारा आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कही।
उन के परिचय के अनुसार, शांगहाई विश्व मेला 184 दिनों तक चलेगा। अनुमान है कि रोज़ दर्शकों की संख्या 4 लाख तक पहुंचेगी। श्री चो हान मीन ने कहा कि शांगहाई वैज्ञानिक रुप से टिकट बुकिंग का प्रबंध करेगा, उच्च वैज्ञानिक व तकनीक तरीकों से यातायात, सांस्कृतिक व मनोरंजक गतिविधियों आदि की सूचनाएं देगा, 20 हजार सांस्कृतिक व मनोंरजक गतिविधियों का अच्छी तरह प्रबंध करेगा और 20 से 25 अप्रैल तक प्रचलन का अभ्यास करेगा। अनुमान है कि हर अभ्यास में दर्शकों की संख्या 2 से 5 लाख के बीच होगी।(श्याओयांग)















