शांगहाई विश्व मेले के 5 प्रयोगात्मक कार्यक्रम 20 अप्रैल को शुरू होंगे, आम लोगों को इसमें भाग लेने का मौका मिल सकेगा। एनपीसी के प्रतिनिधि, शांगहाई विश्व मेला मामलों के समन्वय ब्यूरो के प्रधान होंग हाओ ने 3 मार्च को पेइचिंग में इसकी घोषणा की।
शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार होंग हाओ ने चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधि की नेट पर विश्व मेले पर चर्चा में कहा कि ये 5 प्रयोगात्मक कार्यक्रम 20 से 25 अप्रैल तक आयोजित होंगे। हर कार्यक्रम में 50 हजार से 5 लाख लोग भाग ले सकेंगे,जिनमें विश्व मेला क्षेत्र के निर्माता, प्रदर्शनी सजाने वाले व्यक्ति,शांगहाई व आसपास के क्षेत्रों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
होंग हाओ ने कहा कि शांगहाई विश्व मेले के आयोजकों के विचारों के आधार पर प्रयोगात्मक संचालन में सभी ढांचागत सुविधाएं, भवन और पार्क क्षेत्र दिखाए जाएंगे। बताया जाता है कि इस दौरान चीनी भवन, विषय भवन, संस्कृति केंद्र, विश्व मेला केंद्र विश्व मेले के आयोजकों द्वारा प्रबंधित भवन खुलेंगे। उसी समय संभवतः कुछ विदेशी भवन भी शामिल होंगे।
(मीनू)
|