चीनी प्रधान मंत्री वन च्या पाओ ने 27 फ़रवरी को कहा कि शांघाई विश्व मेले से विश्व चीन को समझेगा, और चीन विश्व को समझेगा।
वन च्या पाओ ने चीनी सरकारी वेबसाइट व शिनह्वा वेबसाइट का संयुक्त विशेष इन्टव्यू देते समय वेबसाइट पर नेटज़नों के साथ बातचीत करने में उक्त बात कही।
वन च्या पाओ ने कहा कि हम सचमुच शांघाई विश्व मेले के आयोजन को एक बड़ी बात के रूप में करते हैं। क्योंकि हमें यह मौका मिला है , इस से विश्व चीन को समझेगा, और चीन विश्व को समझेगा। हम शांघाई विश्व मेले के आयोजन से आधुनिक दुनिया की सभ्य उपलब्धियों का प्रदर्शन करेंगे, और चीन व विभिन्न देशों की जनता के बीच मित्रता व मैत्रीपूर्ण सहयोग को मजबूत करेंगे।(चंद्रिमा)















