शांगहाई विश्व मेले के लिए यातायात गारंटी परियोजना मार्च के अंत से पहले पूरी हो जाएगी। शांगहाई विश्व मेला ब्यूरो द्वारा 21 फरवरी को इसकी जानकारी दी गई।
कहा गया है कि विश्व मेले के लिए 38 विशेष मार्ग और 42 विशेष बस लाइने तैयार की जाएंगी। विश्व मेला उद्धाटित होते समय मेला क्षेत्र में 9 अंतरिम पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे। जबकि अन्य 5 स्थानांतरण पार्किंग भी खोले जाएंगे।
इसके अलावा विश्व मेले में यातायात समाचार सेवा मंच भी मार्च के अंत से पहले स्थापित किया जाएगा। जो कि मेले में आने वाले पर्यटकों के की सहायता करेगा।
(पवन)















