चीनी समचारा एजेंसी शिनह्वा की रिपोर्ट के अनुसार, 2010 में प्रवेश करने के बाद शांगहाई विश्व मेले के सिलसिलेवार बड़े पैमाने वाली बुनियादी संरचनाओं का निर्माण लगातार पूरा हो गया है।
शांगहाई विश्व मेले के 7 करोड़ दर्शकों का स्वागत-सत्कार करने के लिए शांगहाई हुंगछ्याओ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की विस्तार परियोजना बुनियादी रुप से पूरी हो गयी है। शांगहाई में अनेक मेट्रो लाइनों का निर्माण पूरा हो चुका है, जिस से पूरे शहर में मेट्रो यातायात की कुल लम्बाई 355 किलोमीटर तक पहुंची है। यांगत्सी नदी सुरंग परियोजना, ह्वांगफू च्यांग नदी को पारने वाली य्वेईच्यांग सुरंग तथा कुछ एक्सप्रेस वे का निर्माण भी पूरा हो चुका है।
पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में शांगहाई को बड़ी प्रगति भी मिली है। प्रदूषित सामग्रियों की निकासी में भारी कटौती आने की वजह से 2009 में शांगाहई में वायु गुणवत्ता में भारी उन्नति आयी है और श्रेष्ठ या अच्छी वायु गुणवत्ता के दिन 91.5 प्रतिशत तक पहुंचे। शांगहाई में हरियाली क्षेत्रों की दर भी 38.1 प्रतिशत तक पहुंची है, जल पर्यावरण गुणवत्ता में निरंतर उन्नति आती रहती है।
2010 शांगहाई विश्व मेला वर्ष एवं विश्व मेले की समाप्ति के बाद शांगहाई में बड़े पैमाने वाली बुनियादी संरचनाओं का निर्माण बंद नहीं होगा। कुछ क्षेत्रों में यह गति तेज़ भी होगी। (श्याओयांग)















