चीनी भवनों में चीनी राष्ट्रीय भवन, प्रांतों, क्षेत्रों व शहरों के भवन और हांगकांग, मकाओ व थाइवान तीन भवन शामिल है। शांगहाई विश्व मेले की ब्यूरो के प्रभारी होंग हाओ के परिचय के मुताबिक समय की कमी के कारण चीन के 31 प्रांतों, क्षेत्रों व शहरों के भवनों की मुख्य संरचनाओं का निर्माण वसंत त्योहार से पहले पूरा होने और मार्च के अंत से पहले प्रदर्शनी पूरी होने और अप्रैल से औपचारिक रूप से उद्घाटित होने की कोशिश में है ।(रूपा)















