चीनी मुख पत्र जन दैनिक की रिपोर्ट में कहा गया है कि रेल व्यवसाय ने रेल यातायात पर विश्व वित्तीय संकट के कुप्रभाव को दूर कर दिया है , जिस से रेल यात्रियों की संख्या बढने को छोड़कर 2009 में रेल की ढुलाई मात्रा तीन अरब तीस करोड़ टन से अधिक है , जो इस के पूर्व वर्ष की समान अवधि से दो करोड़ 60 लाख टन से ज्यादा है ।















