पाक डाक ब्यूरो ने पहली अक्तुबर को चीन की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ की स्मारक टिकट जारी की। पाक डाक मंत्री जाहरी व पाकिस्तान स्थित चीनी राजदूत लो चो ह्वी पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आयोजित शानदार वितरण रस्म में शरीक हुए ।
रस्म में जाहरी ने भाषण देते हुए कहा कि पाकिस्तान और चीन के बीच मैत्री बहुत पूरानी है और दोनों के बीच सफल सहयोग किया गया है। चीन की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में उन की कामना है कि पाक-चीन मैत्री पीढ़ी दर पीढी बरकरार रहे ।(रूपा)















