अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के निर्माण पर ह या फी ने कहा कि बहुत से लोगों का विश्वास है कि वर्तमान अंतरराष्ट्रीय तंत्र में पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं है ,खासकर जलवायु परिवर्तन व वित्तीय संकट जैसी अहम चुनौतियों के निपटारे में ।चीन के मत में चाहे अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था कैसी भी हो ,उस में व्यापक प्रतिनिधित्व व समानता होनी चाहिए ।चाहे देश बडा हो या छोटा ,अमीर हो या गरीब ,उन को बोलने का समान अधिकार दिया जाना चाहिए ।इस के अलावा समस्या दूर करने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए ।
वर्तमान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा व्यवस्था की चर्चा करते हुए ह या फी ने कहा कि चीन के विचार में अंतरराष्ट्रीय रिजर्व मुद्रा जारी करने वाले देश के नाते अमरीका पर अमरीकी डालर की स्थिरता बनाए रखने की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि महासत्ता रिजर्व मुद्रा की स्थापना पर अब शोध जगत में विचार विर्मश हो रहा है ।पर वर्तमान में यह चीन सरकार का कोई पक्ष नहीं है ।















