चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिनथाओ ने 5 तारीख को रोम पहुंच कर इटली की राजकीय यात्रा शुरू की । वे नौ तारीख को लग्वेइला में आयोजित जी आठ और विकासशील देशों के नेताओं के वार्तालाप सम्मेलन में भाग लेंगे ।
श्री हू चिनथाओ की मौजूदा यात्रा इधर के दस वर्षों में चीनी राष्ट्राध्यक्ष की पहली इटली यात्रा है ।
चीनी विदेश मंत्रालय के अधिकारी के परिचय के अनुसार यात्रा के दौरान श्री हू चिनथाओ इटली के राष्ट्रपति नापोलिटानो के साथ वार्ता करेंगे और अलग-अलग तौर पर इटली के प्रधान मंत्री, सीनेट के अध्यक्ष व संसद के प्रतिनिधि सदन के अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे।
इटली की यात्रा के बाद श्री हू चिनथाओ आठ से दस तारीख तक मध्य इटली के लग्वेइला शहर में आयोजित जी आठ व विकासशील देशों के नेताओं के वार्तालाप सम्मेलन में भाग लेंगे । आठ तारीख को श्री हू चिनथाओ चीन, भारत, ब्राज़िल, दक्षिण अफ्रीका व मैक्रिसो आदि पांच विकासशील देशों के नेताओं की सामूहिक वार्ता में उपस्थित होंगे । दस तारीख को वे खाद्यानन सुरक्षा विशेष सम्मेलन में भाग लेंगे ।















