2008-05-20 17:24:09

रोमानिया के नेटीजन ने यह सवाल पूछा है कि चीन के स्छवान में आए भूकंप से पीड़ित लोगों को कैसे सहायता दी जा सकती है?

रोमानिया के नेटीजन रादु ने पूछा है:मैं कैसे विपत्ति ग्रस्त लोगों को सहायता दूं?क्या मैं रोमानिया स्थित चीनी दूतावास में चंदा जमा कर सकती हूं?क्या रोमानिया ने चीन को सहायता दी है?

जवाब:अगर आप विपत्ति ग्रस्त लोगों को सहायता देना चाहते हैं, तो विभिन्न देशों में स्थित चीनी दूतावास में चंदा जमा कर सकते हैं। आप सी.आर.आई ऑन लाइन पर चीन के रेड क्रॉस कोष और चीन के सुंग छिंग लिंग कोष द्वारा आयोजित वैश्विक रकम जुटाने में भी भाग ले सकते हैं। कृपया निम्न इंटरनेट की सूचना नोट कीजिए:

http://english.cri.cn/tools/online/crc/index.htm

http://english.cri.cn/2946/2008/05/15/301@358023.htm

चीन के विदेशमंत्रालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार, अनेक देशों व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने चीन को सामग्री या चंदा दिया है, जिन में अमरीका, सऊदी अरब, ब्रिटेन, जर्मनी, पौंलेंड, नार्वे, स्पेन, बेल्जियम, फ्रांस, ग्रीस, एस्तोनिया, वियतनाम, मोजांबिक, संयुक्त-राष्ट्र शरणार्थी आयोग, भारत, थाईलैंड, सिंगापुर, कम्बोडिया, लाओस, अल्जीरिया, आयरलैंड, लीथुआनिया, डेनमार्क, स्वीट्जरलैंड, चेक, न्यू जीलैंड, ब्राजिल, मलयेशिया, आस्ट्रेलिया, इटली, फिनलैंड, हॉलैंड, क्रोशिया, लग्ज़मबर्ग, जनवादी कोरिया, मंगोलिया, तुर्की, युरोपीय संघ का मानवीय सहायता दफ्तर, कनाडा, सामोया, स्लोवीनिया, अल्बानिया, ईरान, जापान, रूस, गिरगिस्तान, सर्विया, आइसलैंड, पाकिस्तान, अंतर्राष्ट्रीय उत्प्रवासन संगठन आदि शामिल हैं।

18 मई तक विभिन्न देशों की सरकारों व सरकारी संस्थाओं ने कुल 24 करोड़ 60 लाख अमरीकी डॉलर का चंदा जमा किया। जापान, रूस, सिंगापुर और कोरिया गणराज्य आदि के देशों की सरकारों ने चीन के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में पेशेवर राहत व्यक्ति भेजे हैं। अन्य देशों ने संबंधित विशेषज्ञ भी भेजे हैं। इस के साथ-साथ 166 देशों के नेताओं और 30 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के नेताओं ने चीन को संवेदना दी है।

चीन के नागरिक मंत्रालय के विपत्ति राहत विभाग के उप प्रधान श्री फांग चेंग मिन ने 19 मई को कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में जो देश, संगठन या व्यक्ति चीन को सहायता देना चाहते हैं, चीन उन का हार्दिक स्वागत करता है और उन के प्रति आभार भी प्रकट करता है। विदेशमंत्रालय विदेशों की सहायता मिलने की नीति का जिम्मा उठाएगा। देश में नागरिक मंत्रालय इस काम का जिम्मा उठाएगा और एकीकृत समन्वय स्थापित करेगा।

चीन के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 19 मई को कहा कि चीन की आशा है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय सहायता देने के साथ-साथ सबसे पहले तंबु देगा। चीन विपत्ति राहत कार्य में विभिन्न देशों के साथ संपर्क करने को तैयार है।