
चिंटी जगह में रेंगते हुए चल रही है , अनायास एक बड़ा हाथी सामने दिखाई पड़ा , चिंटी फटाफट मिट्टी के भीतर घुस गयी , पर एक टांग बाहर रह गयी ।
यह हालत देख कर छोटे खरगोश को बड़ा ताज्जुब हुआ और उस ने पूछाः "तुम यह क्या कर रही हो? "
चिंटी ने दबी आवाज में कहाः "चुप ---, मुंह बन्द करो और देखो कि मैं उसे पांव से रोक कर गिरा दूंगा----"
