2008-01-22 18:47:31

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लकड़ी के बजाए स्वच्छ ऊर्जा का प्रयोग किया जा रहा है

 चाइना रेडियो इन्टरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार ईधर के वर्षों में चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश पारिस्थितिकी ऊर्जा के विकास में संलग्न है । अब तक प्रदेश के एक लाख 20 हज़ार किसान व चरवाह परिवारों ने लकड़ी की जगह अब स्वच्छ ऊर्जा का प्रयोग शुरू किया है ।
    आंकड़ों से पता चला है कि वर्तमान में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में लकड़ी का स्थान लेने वाली परियोजना यानी मैथन गैस, सौर ऊर्जा और लघु पवन ऊर्जा वाले सरंजामों के निर्माण के लिए 14 करोड़ य्वान का अनुदान किया है । सारे प्रदेश में 25 लाख व्यक्ति खाना बनाने और पानी गर्म करने में सौर ऊर्जा का प्रयोग कर रहे हैं । स्वच्छ ऊर्जा के प्रयोग से तिब्बत के पारिस्थितिकी पर्यावरण व किसानों व चरवाहों के जीवन की गुणवत्ता को सुधारा गया है और कृषि व पशुपालन ढांचे के परिवर्तन को भी आगे बढ़ाया गया है ।