2008-01-21 18:29:22

चालू वर्ष में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में शहरों व कस्बों में पेय जल स्रोत संरक्षण केंद्र का निर्माण करेगा

 चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यावरण संरक्षण ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार चालू वर्ष में तिब्बत का पर्यावरण संरक्षण विभाग नागरिकों के पेय जल सुरक्षा को गारंटी व संसाधन के लगातार प्रयोग को प्रधानता देकर वर्ष 2008 के भीतर कांउटी स्तरीय और इस से बड़े शहरों व कस्बों में पेय जल स्रोत के संरक्षण केंद्र का निर्माण करेगा ।
    तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यावरण संरक्षण ब्यूरो के निदेशक श्री चांग योंग जह ने कहा कि वर्ष 2007 में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यावरण संरक्षण विभाग ने पेय जल स्रोत संरक्षण परियोजना व भूमिगत जल प्रदूषण की जांच पड़ताल की और अब तक तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पेय जल स्रोत पर्यावरण संरक्षण परियोजना तथा भूमिगत प्रदूषण जांच रिपोर्ट पूरी की है।
  ध्यान रहे, चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में पर्याप्त जल संसाधन हैं । लेकिन इधर के वर्षों में उद्योगों द्वारा संसाधन का ज्यादा विकास किया जा रहा है । अनेक उद्योग कानून का उल्लंघन कर प्रदूषित वस्तुओं की निकासी करते हैं, जिस से कुछ स्थानों में किसानों व चरागाहों के पेय जल स्रोत प्रदुषित हुए हैं और उन्हें नुक्सान पहुंचा है ।