2008-01-18 19:25:31

विशेषता वाले उद्योगों के सहारे तिब्बत की आर्थिक छलांग संपन्न

चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश ने अपने विशेषता वाले उद्योगधंधों का जोरदार विकास किया है और इन्हें अपने आर्थिक विकास की महत्वपूर्ण शक्ति बनाया है ।

इधर के पांच वर्षों में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश ने विशेषता वाले कृषि व पशुपालन के विकास में एक अरब से अधिक पूंजी डाली है, जिस से किसानों व चरवाहों में माल , बाजार और प्रतिस्पर्द्धा का विचार बहुत तेजी से बढ़ा है । इसी दौरान तिब्बती चिकित्सा व दवा , हरित खाद्य पदार्थ और जातीय शिल्प उद्योग का भी तेज़ विकास हो रहा है । साथ ही तिब्बत स्वायत्त प्रदेश ने पर्यटन का जोरों पर विकास किया है, वर्ष 2007 में कुल 40 लाख 20 हजार देशी विदेशी पर्यटकों ने तिब्बत का दौरा किया , पर्यटन की आय प्रदेश के सकल उत्पादन मूल्य का 14 प्रतिशत भाग रही ।