
चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के संबंधित अधिकारी ने हाल में ल्हासा में कहा कि छिंग हाई तिब्बत रेल मार्ग को ल्हासा से शिकाजे तक बढ़ाने का काम इस साल के भीतर शुरू होने की संभावना है ।
सूत्रों के अनुसार ल्हासा से शिकाजे तक होने वाला रेल मार्ग कुल 250 किलोमीटर लम्बा होगा । रेल लाइन का डिजाइन काम और पर्यावरण आकलन अब और अच्छी तरह परिपूर्ण किया जा रहा है । रेल मार्ग के निर्माण की आरंभिक तैयारी भी जोरों पर चल रही है । अब शिकाजे प्रिफेक्चर ने रेल निर्माण सहायता कार्यालय भी कायम किया है ।
छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग पर यातायात पहली जुलाई 2006 को शुरू हुई , वह विश्व में समुद्र सतह से सब से ऊंचे स्थान पर चल रही रेल लाइन है , जिस के सफल निर्माण के बाद तिब्बत में रेल मार्ग नहीं होने का इतिहास समाप्त हो गया है ।
