2008-01-18 19:20:42

पिछले साल के अंत तक तिब्बत में नौ साल की अनिवार्य शिक्षा का लक्ष्य पूरा

पिछले साल के अंत तक चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में बुनियादी तौर पर नौ साल की अनिवार्य शिक्षा का लक्ष्य प्राप्त हो चुका है और व्यस्क लोगों में निरक्षरता निवारण का काम पूरा किया गया है ।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार से प्राप्त खबर के अनुसार पिछले पांच सालों में तिब्बत में 400 से अधिक प्राइमरी स्कूलों के पुनर्निर्माण और विस्तार का काम पूरा किया गया , जिस से प्रदेश में 40 हजार स्कूली छात्रों की पढ़ाई और निवास की समस्या हल हो गयी । इस के अलावा तिब्बत ने तरह तरह के तरीके अपना कर शिक्षा की स्थिति को सुधार लिया , परिणामस्वरूप पिछले साल के अंत तक पूरे प्रदेश के 95 प्रतिशत के प्राइमरी स्कूलों में आधुनिक अध्यापन सुविधाएं स्थापित हुई हैं ।

नौ सालों की अनिवार्य शिक्षा का लक्ष्य प्राप्त करने के साथ साथ तिब्बत ने ग्रामीण व चरगाह क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों को व्यवहारिक प्रयोग की शिक्षा देने की व्यवस्था भी कायम की , वहां स्कूल की सीनियर कक्षाओं के छात्रों को कृषि उत्पादन और पशुपालन की तकनीकें भी सिखायी जाती है और जुनियर मीडिल स्कूलों में व्यवसाय संबंधी पाठ्यक्रम खोले गए है , ताकि छात्र स्नातक होने के बाद गांवों व चरगाहों के निर्माण , आर्थिक विकास तथा गरीबी को मिटाने के काम में सक्षम हो जाएं ।