2008-01-17 20:24:23

तिब्बत के किसानों व चरवाहों के उत्पादन व जीवन स्थिति में उल्लेखनीय सुधार

पिछले पांच वर्षों में चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश के किसानों व चरवाहों के उत्पादन व जीवन स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और आमदनी भी बड़ी हद तक उन्नत की गयी है।

यह जानकारी हमारे संवाददाता को तिब्बत स्वायत प्रदेश के संबंधित विभागों से मिली।

परिचय के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में तिब्बत स्वायत प्रदेश ने कृषि व चरागाह संरक्षण में 16 अरब 50 लाख चीनी य्वान की पूंजी दी है। पिछले पांच वर्षों में तिब्बत स्वायत प्रदेश ने लगभग 90 कृषि व चरागाह क्षेत्र के समग्र विकास क्षेत्रों का निर्माण भी किया है। कृषि व चरागाह की समग्र उत्पादन शक्ति को और उन्नत किया गया है ।
आंकड़े भी बताते हैं कि गत वर्ष तिब्बत के किसानों व चरवाहों की औसत आमदनी वर्ष 2002 की तुलना में आठ गुना बढ़ी है।