चीनी डोपिंग विरोधी एजेंसी ने अमेरिकी ट्रैक एंड फील्ड खिलाड़ियों के प्रति डोपिंग जांच मजबूत करने की अपील की
चीनी डोपिंग विरोधी एजेंसी ने 8 अगस्त को एक बयान जारी कर पेरिस ओलंपिक के दौरान अमेरिकी ट्रैक एंड फील्ड खिलाड़ियों के प्रति डोपिंग जांच मजबूत करने और विभिन्न देशों व क्षेत्रों के खिलाड़ियों के वैध हितों की सुरक्षा करने की अपील की ।
बयान में कहा गया कि हमने अमेरिकी ओलंपिक टीम के ट्रैक एंड फील्ड युवा स्टार एरियोन क्नाइटन की जांच में सकारात्मक परिणाम के बारे में मीडिया की रिपोर्ट पर ध्यान दिया है। अमेरिकी डोपिंग विरोधी एजेंसी (यूएसएडीए) ने इस मामले को लेकर जवाब दिया है, लेकिन हमने इस मामले में अनेक संदेह बिंदु पाये हैं। उदाहरण के लिए यूएसएडीए ने दावा किया कि ट्रेनबोलोन अमेरिका और विश्व के अन्य क्षेत्रों में एक प्रचलित पशुधन बढ़ाने वाला फॉर्मूला है। लेकिन इधर कुछ साल विश्व में कई सौ ट्रेनबोलोन के सकारात्मक मामले पाये गये,क्योंकि सिर्फ गिने-चुने अमेरिकी खिलाड़ी यूएसएडीए के जांच के परिणाम और मीट प्रदूषित होने के बहाने से मैच प्रतिबंध से बच गये। क्यों यूएसएडीए ने कभी भी अमेरिकी खिलाड़ियों को मीट में ट्रेनबोलोन मौजूद होने की चेतावनी नहीं दी।
बयान में कहा गया कि यूएसडीए द्वारा एकतरफा तौर पर क्लाइटन को छूट देने से यह चिंता भी पैदा हुई है यानि डोपिंग मामले के निपटारे में यूएसडीए का कार्य संदेहजनक है और विरोधाभास है।
बयान में कहा गया कि हम इंटरनेशनल टेस्ट एजेंसी से अमेरिकी ट्रैक एंड फील्ड खिलाड़ियों के प्रति डोपिंग जांच की संख्या बढ़ाने की जबरदस्त अपील करते हैं और ट्रैक एंड फील्ड एथलीट इंटेग्रिटी यूनिट से अमेरिकी ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स की डोपिंग विरोधी निगरानी को मज़बूत करने का सुझाव देते हैं।
(वेइतुंग)