शी चिनफिंग की विशेष प्रतिनिधि शन यीछिन पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में भाग लेंगी

2024-08-08 16:53:58

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 8 अगस्त को घोषणा की कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की विशेष प्रतिनिधि और स्टेट काउंसेलर शन यीछिन पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में भाग लेंगी।

सर्बिया सरकार के निमंत्रण पर शन यीछिन 12 से 14 अगस्त सर्बिया की यात्रा करेंगी।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम