अप्रैल में 8.7 प्रतिशत तक पहुंचा ब्रिटेन का सीपीआई

2023-05-25 10:34:52

ब्रिटिश सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 24 मई को जारी आंकड़ों के अनुसार इस अप्रैल में ब्रिटेन का उपभोक्ता कीमत सूचकांक(सीपीआई) पिछली अप्रैल से 8.7 प्रतिशत बढ़ा ,जो बाजार के 8.2 प्रतिशत के अनुमान से अधिक था ।खाद्य कीमतों की महंगाई दर लगभग इतिहास के सर्वोच्च स्तर पर पहुंची है । इस मार्च और फरवरी में ब्रिटेन का सीपीआई अलग अलग तौर पर 10.1 प्रतिशत और 10.4 प्रतिशत बढ़ा ।

मुद्रा स्फीति नियंत्रित करने के लिए ब्रिटिश केंद्रीय बैंक ने दिसंबर 2021 से लगातार 12 बार ब्याज वृद्धि की है और बेंचमार्क ब्याज दर 4.5 प्रतिशत तक पहुंच गयी है ।

(वेइतुंग)

 

रेडियो प्रोग्राम