चीन में सबसे ऊंचे यूएचवी सब स्टेशन के मुख्य भाग का निर्माण शुरू

2023-05-05 19:02:08

4 मई को चीन के सछवान प्रांत के गंजी में 1000 केवी यूएचवी सब स्टेशन के मुख्य हिस्से का निर्माण आधिकारिक तौर पर शुरू हुआ। यह वर्तमान में चीन में निर्माणाधीन सबसे ऊंचा यूएचवी सब स्टेशन है।

गंजी 1000 केवी यूएचवी सब स्टेशन सछवान-छोंगछिंग यूएचवी परियोजना का प्रारंभिक स्टेशन है, जिसके निर्माण से चीन के यूएचवी सब स्टेशन की ऊंचाई 1500 मीटर से बढ़ाकर 3450 मीटर हो जाएगी, जबकि परिवर्तन क्षमता 60 लाख केवीए तक पहुंचेगी। परिचय के अनुसार, इस सब स्टेशन के निर्माण के दौरान ऊंचाई, बार-बार बर्फ पड़ने और उच्च भूकंपीय तीव्रता आदि चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इस सब स्टेशन के निर्माण के लिये न केवल प्राकृतिक वातावरण चुनौतीपूर्ण है, बल्कि निर्माण कार्य बेहद कठिन है।

सछवान-छोंगछिंग यूएचवी परियोजना पूरी होने के बाद दक्षिण पश्चिमी चीन के बिजली ग्रिड के मुख्य ग्रिड का वोल्टेज स्तर 500 केवी से 1000 केवी तक बढ़ जाएगा। इससे हर साल लगभग 12 अरब किलोवाट-घंटे की स्वच्छ विद्युत ऊर्जा संचारित होगी। और दक्षिण-पश्चिमी चीन आदि क्षेत्रों से विद्युत ऊर्जा का प्रभावी रूप से संचालन किया जा सकेगा और छंगदू-छोंगछिंग आर्थिक क्षेत्र की समग्र विद्युत ऊर्जा की गारंटी क्षमता में काफी सुधार हो सकेगा।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम