वांग यी ने फिलीपींस की पूर्व राष्ट्रपति अरोयो से मुलाकात की

2023-04-04 15:48:09

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के सदस्य और केंद्रीय वैदेशिक मामलात कमेटी के कार्यालय प्रधान वांग यी ने 3 अप्रैल को पेइचिंग में फिलीपींस की पूर्व राष्ट्रपति ग्लोरिया मैकापगल अरोयो से मुलाकात की।

वांग यी ने कहा कि इस साल जनवरी महीने में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने राष्ट्रपति मार्कोस के साथ वार्ता की और दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने चीन-फिलीपींस संबंधों के विकास पर महत्वपूर्ण रणनीतिक मार्गदर्शन किया। दोनों पक्षों को दोनों देशों के नेताओं के बीच हासिल हुई महत्वपूर्ण सहमति का पालन करना चाहिए, संपर्क और संवाद के माध्यम से मतभेदों के उचित निपटारे पर कायम रहना चाहिए। इसके साथ ही समुद्री मुद्दे को द्विपक्षीय संबंधों के समग्र विकास में बाधा नहीं बनने देना चाहिए, न ही किसी तीसरे पक्ष को चीन-फिलीपींस मैत्रीपूर्ण संबंधों को नुकसान करने की अनुमति देनी चाहिए, साथ ही शीत युद्ध की मानसिकता को पुनर्जीवित करने और क्षेत्रीय शांति व स्थिरता को नुकसान पहुंचाने से बचना चाहिए।

अरोयो ने कहा कि चीनी शैली वाला आधुनिकीकरण हमें उम्मीदों से भरा बनाता है और मानव साझे भाग्य समुदाय का निर्माण दुनिया में सही रास्ता है। मैं फिलीपींस-चीन संबंधों के स्वस्थ विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रयास जारी रखने को तैयार हूं।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम