सातवीं बार दो सत्रों की रिपोर्ट देंगे पाक एसोसिएटेड न्यूज एजेंसी के संवाददाता

2023-03-03 18:26:03

हर वर्ष के मार्च में आयोजित चीन के दो सत्र एनपीसी और सीपीपीसीसी आने वाले हैं। हर बार दो सत्रों के स्थल पर कई विदेशी संवाददाता नज़र आते हैं। पाक एसोसिएटेड न्यूज एजेंसी के वरिष्ठ संवाददाता असगर उन में से एक हैं।

पाकिस्तान की राष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी के रूप में पाक एसोसिएटेड न्यूज एजेंसी का प्रभाव पाकिस्तान में बहुत बड़ा है। वर्ष 2017 में संवाददाता असगर चीन  आए हैं। इस वर्ष से पहले उन्होंने लगातार छः बार चीन के दो सत्रों की रिपोर्ट दी है। अब वे सातवीं बार यह काम करेंगे।

असगर के अनुसार जब उन्होंने पहली बार पेइचिंग में स्थित जन वृहत भवन में प्रवेश किया, तो यह महसूस हुआ कि ये दो सत्र चीनी लोगों के प्रति एक बहुत बड़ी बात है। उस बार के सत्रों में चीन के विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग तीन हजार प्रतिनिधि पेइचिंग में इकट्ठे हुए हैं।

इस बार के दो सत्रों के बारे में असगर ने कहा कि वे चीन और पाकिस्तान के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग से जुड़ी सूचनाओं पर ध्यान देंगे। उनके अलावा वे भविष्य में चीन के विकास की योजना और चीन के विदेशी संबंधों पर भी महत्व देंगे। और वे हर संवाददाता सम्मेलन के मौके पर ज्यादा सवाल पूछने की कोशिश करेंगे।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम