परमाणु नीति में हमेशा विवेकपूर्ण और जिम्मेदार रहा है चीन- माओ निंग

2023-03-03 18:30:34

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 3 मार्च को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में अमेरिका, जापान, भारत और ऑस्ट्रेलिया के "चतुर्भुज तंत्र" की चर्चा में चीन के रूख पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आशा है कि संबंधित देश क्षेत्रीय शांति व स्थिरता के लिये ज्यादा काम करेंगे, ताकि देशों के बीच सुरक्षा व आपसी विश्वास को बढ़ाया जा सके।

रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय ने अपने व्यापार ब्लैकलिस्ट में नई चीनी संस्थाओं को जोड़ा है। इस की चर्चा में माओ निंग ने कहा कि यह अमेरिका द्वारा बहाने बनाने और चीनी कंपनियों को बेईमानी से दबाने का एक और उदाहरण है। चीन इस पर तीव्र असंतोष प्रकट करता है, और इस का कड़ा विरोध करता है। इसके अलावा माओ निंग ने यह भी कहा है कि अमेरिका ने "चीन के परमाणु खतरे के सिद्धांत" को बार-बार प्रचारित किया है, लेकिन वह केवल अपने परमाणु शस्त्रागार का विस्तार करने और सैन्य आधिपत्य बनाए रखने के बहाने ढूंढ रहा है। माओ निंग के अनुसार चीन ने अपनी परमाणु नीति में हमेशा बेहद विवेकपूर्ण और जिम्मेदार रवैया अपनाया है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम