जनवरी में चीन में रसद व्यवसाय का पीएमआई जारी

2023-02-02 12:39:03

चीनी रसद और खरीद संघ ने 2 फरवरी को पिछले महीने चीन में रसद व्यवसाय का क्रय प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) जारी किया। वसंत त्योहार के प्रभाव में पीएमआई में कटौती आई, लेकिन त्योहार की छुट्टियों के बाद रसद की मांग में बड़ी बढ़ोतरी हुई और व्यापारिक विश्वास बढ़ा है।

बताया जाता है कि जनवरी में चीन में रसद व्यवसाय का पीएमआई 44.7 प्रतिशत रहा। चीनी रसद सूचना केंद्र के प्रमुख ल्यू यूहांग ने कहा कि वसंत त्योहार की छुट्टी समाप्त होने और अर्थव्यवस्था के बहाल होने के चलते रसद की मांग में वृद्धि हो रही है।

विशेषज्ञों का मानना है कि महामारी का प्रभाव कम होने के चलते लोगों की आवाजाही और माल के परिवहन में इजाफा हुआ। इससे एक्सप्रेस व्यवसाय के वॉल्यूम में तेज वृद्धि कायम रही। व्यापारिक विश्वास और निवेश में उम्मीद बढ़ी है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम