चीनी विदेश मंत्रालय ने चीन पर नाटो महासचिव की टिप्पणी का जवाब दिया

2023-02-02 17:59:46

नाटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने हाल ही में दक्षिण कोरिया और जापान की यात्रा के दौरान चीन पर टिप्पणी की। इसके जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 2 फरवरी को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अपनी दक्षिण कोरिया और जापान यात्रा के दौरान, नाटो महासचिव ने जो उल्लेख किया, उनके शब्दों में चीन जरूर शामिल हुआ, उन्होंने तथाकथित "चीन खतरे" को जानबूझकर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया, विचारधारा के साथ रेखा खींची और क्षेत्रीय देशों के बीच संबंधों को भड़काया, उनके इरादे डराने वाले हैं।

माओ निंग ने कहा कि चीन विश्व शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, भू-राजनीतिक प्रतिस्पर्धा में शामिल नहीं होता है, और किसी भी देश को चुनौती देने या धमकी देने का कोई इरादा नहीं रखता। एशिया-प्रशांत की शांति, सहयोग, स्थिरता और समृद्धि इस क्षेत्र के देशों के संयुक्त प्रयासों से लाभान्वित होती है। एशिया-प्रशांत शीत युद्ध की मानसिकता और शिविर टकराव का स्वागत नहीं करता है। नाटो को इस बात पर गहराई से विचार करना चाहिए कि उसने यूरोप की सुरक्षा में क्या भूमिका निभाई है। उसने यूरोप में अव्यवस्था का माहौल पैदा किया है, अब वह एशिया-प्रशांत और दुनिया को भी अव्यवस्थित करने की कोशिश कर रहा है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम