क्षेत्रीय देशों को अमेरिका के दबाव में आने से बचना चाहिए- चीन

2023-02-02 18:03:13

अमेरिका और फिलीपींस ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत अमेरिका को फिलीपींस में चार सैन्य अड्डों के इस्तेमाल की अनुमति मिली है। इसकी चर्चा करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 2 फरवरी को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन का हमेशा से मानना रहा है कि देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा सहयोग क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए अनुकूल होना चाहिए, और तीसरे पक्ष को लक्षित नहीं करना चाहिए या तीसरे पक्ष के हितों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अमेरिका अपने स्वार्थ के लिए शून्य-जमा खेल वाली मानसिकता के साथ इस क्षेत्र में अपनी सैन्य तैनाती को मजबूत करना जारी रखता है, जो क्षेत्रीय तनाव को बढ़ा रहा है और क्षेत्रीय शांति व स्थिरता को खतरे में डाल रहा है। इस क्षेत्र के देशों को इसके खिलाफ सतर्क रहना चाहिए और अमेरिका के दबाव में आने से बचना चाहिए।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम