2021 में चीन की जीडीपी का अंतिम सत्यापन 1149 खरब 23 अरब 70 करोड़ युआन रहा

2022-12-27 17:06:44

चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने 27 दिसंबर को वर्ष 2021 जीडीपी के अंतिम सत्यापन पर एक घोषणा जारी की। अंतिम सत्यापन के अनुसार वर्ष 2021 में चीन की जीडीपी 1149 खरब 23 अरब 70 करोड़ युआन रही, जिसमें प्रारंभिक लेखा आंकड़ों से 5 खरब 56 अरब 70 करोड़ युआन की वृद्धि हुई।

   जीडीपी राष्ट्रीय आर्थिक लेखांकन का मुख्य संकेतक है और देश की आर्थिक स्थिति और विकास स्तर को मापने के लिए एक महत्वपूर्ण संकेतक भी है। जीडीपी लेखांकन की समयबद्धता आवश्यकताओं के अनुसार, चीन की वार्षिक जीडीपी की दो बार गणना करने की आवश्यकता होती है। पहला जीडीपी का प्रारंभिक लेखा है, और दूसरा जीडीपी का अंतिम सत्यापन है। हाल ही में, चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो की सांख्यिकीय वार्षिक रिपोर्ट, वित्त मंत्रालय के अंतिम खातों और संबंधित विभागों की वार्षिक वित्तीय जानकारी आदि के अनुसार, राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने वर्ष 2021 जीडीपी डेटा का अंतिम सत्यापन किया।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम