चीन के छिंगहाई प्रांत की माडुओ काऊंटी में 5 तीव्रता वाला भूकंप

2022-12-22 17:56:33

छिंगहाई प्रांत के भूकंप ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार 22 दिसंबर की सुबह 10 बजकर 47 मिनट पर चीन के छिंगहाई प्रांत के गोलॉग तिब्बती स्वायत्त स्टेट के माडुओ काउंटी में 5 तीव्रता वाला भूकंप आया है। भूकंप के स्रोत की गहराई 9 किलोमीटर थी, और अभिकेंद्र 35.56 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 99.14 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था। अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है।

भूकंप के केंद्र के 20 किलोमीटर के दायरे में आबादी का वितरण विरल है। भूकंप का केंद्र छिंगहाई प्रांत की राजधानी शीनिंग से 265 किलोमीटर दूर था। जब भूकंप आया तो शीनिंग में झटके महसूस किए गये। भूकंप के केंद्र से 70 किलोमीटर से अधिक दूर शिंगहाई काउंटी में भूकंप महसूस किए गये।

माडुओ काऊंटी की स्थानीय सरकार के एक अधिकारी ने संवाददाता से कहा कि भूकंप आने पर काउंटी सरकार के पास कोई झटके महसूस नहीं किए गए। अभी तक हताहतों की संख्या और संपत्ति के नुकसान की कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है, और अन्य स्थितियों की और जांच की जा रही है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम