चीन न्यूजीलैंड के साथ चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदारी बढ़ाना चाहता है

2022-12-22 17:49:23

22 दिसंबर को चीन और न्यूज़ीलैंड के बीच कूटनीतिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ है। उसी दिन चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि चीन न्यूजीलैंड के साथ चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदारी बढ़ाना चाहता है, ताकि दोनों देशों के लोगों को फायदा मिल सके।

माओ निंग ने कहा कि कूटनीतिक संबंध स्थापना की 50वीं वर्षगांठ पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और न्यूज़ीलैंड के गवर्नर किरो ने एक दूसरे को बधाई संदेश भेजा। चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री एडर्न ने भी बधाई संदेश भेजा। शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और न्यूजीलैंड महत्वपूर्ण साझेदार हैं। पिछले 50 सालों में द्विपक्षीय संबंधों का स्वस्थ और सतत विकास कायम रहा है। चीन और न्यूजीलैंड के बीच सहयोग से दोनों देशों के लोगों को फायदा मिला है और क्षेत्रीय शांति, स्थिरता व समृद्धि के लिए योगदान किया गया है।

माओ निंग ने यह भी कहा कि चीन न्यूजीलैंड के साथ संबंध बढ़ाने पर बड़ा ध्यान देता है और न्यूजीलैंड के साथ चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदारी बढ़ाना चाहता है, ताकि नागरिकों को फायदा मिल सके।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम