चीन उच्च स्तरीय खुलेपन पर दे रहा है ज़ोर

2022-12-20 10:41:17

चीन ने हाल ही में केंद्रीय आर्थिक कार्य सम्मेलन आयोजित किया ।इसमें कहा गया कि विदेशी पूंजी के आकर्षण के लिए अधिक बड़े कदम उठाने की जरूरत है ।उच्च स्तरीय खुलेपन को आगे बढ़ाना चाहिए ताकि व्यापार व निवेश सहयोग की गुणवत्ता उन्नत की जाए ।

इस जनवरी से अक्तूबर तक चीन ने 10 खरब 89 अरब 86 करोड़ युआन की विदेशी पूंजी का वास्तविक प्रयोग किया ,जो पिछले साल की समान अवधि से 14.4 प्रतिशत अधिक है ।उल्लेखनीय बात है कि नवीन व उच्च तकनीक वाले उद्योग में विदेशी पूंजी का वास्तविक प्रयोग पिछले साल की समान अवधि से 31.7 प्रतिशत बढ़ा ।

आर्थिक संचालन की आम स्थिरता ,खुलेपन का विस्तार ,वाणिज्यिक वातावारण का सुधार और विदेशी निवेशकों के कानूनी अधिकार की गारंटी चीन में विदेशी पूंजी आकर्षित करने की मजबूत शक्ति के मुख्य कारण हैं ।

इस केंद्रीय कार्य सम्मेलन में यह भी बताया गया कि चीन बाजार प्रवेश का विस्तार करेगा और आधुनिक सेवा उद्योग में खुलेपन का स्तर उन्नत करेगा ।

आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2020 में चीन का वस्तु व सेवा व्यापार 53 खरब अमेरिकी डॉलर दर्ज हुआ ,जो विश्व में पहले स्थान पर रहा ।चीन का सेवा व्यापार 8 खरब 21 अरब 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर रहा ,जो विश्व में दूसरे  स्थान पर रहा ।(वेइतुंग)  

रेडियो प्रोग्राम