चीन वैश्विक जैविक सुरक्षा के शासन को आगे बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ सहयोग करेगा

2022-12-19 18:19:30

जैविक हथियारों पर पाबंदी लगाने की संधि का नौवां समीक्षा सम्मेलन 19 दिसम्बर को स्विट्जरलैंड के जिनेवा में संपन्न हुआ। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस सम्मेलन में प्राप्त उपलब्धियों से जाहिर है कि वैश्विक जैव सुरक्षा प्रशासन में अहम प्रगतियां हुई हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के समान हितों के अनुरूप हैं। चीन इसका स्वागत करता है। 

माओ निंग ने कहा कि जैविक सुरक्षा की कोई राष्ट्रीय सीमा नहीं होती है। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने वैश्विक सुरक्षा पहल पेश की, जिसमें जोर दिया गया कि चीन परम्परागत और गैर-परम्परागत क्षेत्रों में सुरक्षा की रक्षा करेगा, जैविक सुरक्षा जैसी वैश्विक समस्याओं का समान समाधान करेगा। चीन वैश्विक जैविक सुरक्षा के शासन को आगे बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ सहयोग करेगा और व्यापक सुरक्षा और सामान्य विकास में अधिक योगदान देगा।

उधर, चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने यह जानकारी भी दी कि चीनी विदेश मंत्री वांग यी के निमंत्रण पर ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग 20 से 21 दिसम्बर को यात्रा पर चीन आएंगी। इस साल 21 दिसम्बर को चीन और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ है। चीन की यात्रा के दौरान चीनी विदेश मंत्री वांग यी उनके साथ बातचीत करेंगे और उनके बीच चीन-ऑस्ट्रेलिया कूटनीति और रणनीतिक वार्ता का एक नया दौर होगा।

रेडियो प्रोग्राम