पेइचिंग में चीनी केंद्रीय आर्थिक कार्य सम्मेलन आयोजित

2022-12-17 18:28:28

चीनी केंद्रीय आर्थिक कार्य सम्मेलन 15 से 16 दिसंबर तक पेइचिंग में आयोजित किया गया, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस में भाग लिया और महत्वपूर्ण भाषण दिया।

अपने भाषण में शी चिनफिंग ने साल 2022 में चीन के आर्थिक कार्य का सारांश किया, वर्तमान में आर्थिक स्थिति का विश्लेषण किया और 2023 में आर्थिक कार्य की व्यवस्था की।

सम्मेलन में कहा गया कि यह वर्ष चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और देश के इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण साल है। सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस का आयोजन हुआ, जिसने चीन में सर्वांगीण तरीके से समाजवादी आधुनिक देश के निर्माण के लिए भव्य खाका तैयार किया। इस वर्ष चीन में विकास की गुणवत्ता में लगातार सुधार हुआ, वैज्ञानिक और तकनीकी नवाचार फलयादी रहा, सुधार और खुलेपन को व्यापक रूप से गहरा किया गया, रोजगार और कीमतें आम तौर पर स्थिर रहीं, खाद्य सुरक्षा, ऊर्जा सुरक्षा और लोगों के जीवन को प्रभावी रूप से गारंटी मिली, आर्थिक सामाजिक स्थिति स्थिर रही। इस वर्ष चीन ने सफलता से पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक खेल समारोह और शीतकालीन पैरा ओलंपिक खेल समारोह का आयोजन किया। साल भर में प्राप्त उपलब्धियां बहुमूल्य हैं, इन्हें संजोया जाना चाहिए।

सम्मेलन में कहा गया कि अगले वर्ष चीन में समग्र आर्थिक परिचालन में तेजी आने की उम्मीद है। चीन लगातार सक्रिय वित्तीय नीति और स्थिर मुद्रा नीति का कार्यान्वयन करेगा, मैक्रो नीति नियंत्रण को बढ़ावा देगा, विभिन्न नीतियों के समन्वय और सहयोग को मजबूत करेगा, ताकि उच्च गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ावा दिया जा सके।

सम्मेलन में अगले वर्ष देश में वित्तीय नीति, मुद्रा नीति, औद्योगिक नीति, वैज्ञानिक तकनीकी नीति और सामाजिक नीति की विस्तृत व्याख्या की गई और कहा गया कि साल 2023 में चीन घरेलू मांग के विस्तार को बल देगा, आधुनिक औद्योगिक प्रणाली के निर्माण में तेजी लाएगा, विदेशी निवेश के आकर्षण और उपयोग को मजबूत करेगा, बड़े आर्थिक वित्तीय जोखिमों की कारगर रूप से रोकथाम और समाधान करेगा।

सम्मेलन में यह भी कहा गया कि चीन व्यापक रूप से ग्रामीण पुनरुद्धार को बढ़ावा देगा। "बेल्ट एंड रोड" के संयुक्त निर्माण के उच्च गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ावा देगा। इसके साथ ही देश में आर्थिक सामाजिक विकास के हरित परिवर्तन को आगे बढ़ाएगा। कार्बन कटौती, प्रदूषण में कमी, हरित विस्तार और वृद्धि को बढ़ावा देगा, ताकि सुन्दर चीन का निर्माण किया जा सके।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम