5वां चीन-ईयू बिजनेस लीडर और पूर्व वरिष्ठ आधिकारिक संवाद आयोजित

2022-12-16 13:35:21

15 दिसम्बर को चीनी उप प्रधानमंत्री ल्यू हे ने 5वें चीन-ईयू बिजनेस लीडर और पूर्व वरिष्ठ आधिकारिक संवाद में लिखित भाषण देकर कहा कि चीन और यूरोप विश्व की शांति की रक्षा करने की दो बड़ी शक्तियां हैं, साझे विकास को आगे बढ़ाने के दो बड़ा बाजार हैं और मानव जाति की प्रगति को आगे बढ़ाने की दो सभ्यताएं हैं। हाल में अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक और आर्थिक परिस्थिति में गहरा और जटिल परिवर्तन आ रहा है। अस्थिरता, अनिश्चितता और असुरक्षा के तत्व बढ़ते रहे हैं। इसी खास पृष्ठभूमि में चीन-यूरोप संबंध अति महत्वपूर्ण हैं।

ल्यू हे ने जोर दिया कि व्यापार और निवेश का सहयोग चीन और यूरोप के बीच सब से घनिष्ट हित है। चीन यूरोप के साथ आर्थिक व व्यापारिक, वैज्ञानिक व तकनीक, डिजिटल अर्थतंत्र आदि क्षेत्रों के सहयोग का विस्तार करेगा, डब्ल्यूटीओ के केंद्र वाली बहुपक्षीय व्यापारी व्यवस्था की समान रक्षा करेगा। चीन और यूरोप के बीच निवेश समझौते को 7 वर्षों की वार्ता के बाद संपन्न किया गया है, जो बहुत आसान बात नहीं है। विश्वास है कि दोनों पक्षों को इसे आगे बढ़ाने के उपाय की खोज कर सकेंगे।

ल्यू हे ने कहा कि अगला साल चीन की अर्थव्यवस्था बेहतर हो सकेगी। इस के प्रति चीन को पूरा विश्वास है। रियल एस्टेट राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था का स्तंभ उद्योग है। हाल में चीन ने कुछ नयी नीतियां पेश की हैं। चीन का शहरीकरण अभी भी तेजी से विकास के चरण में है और चीन रियल एस्टेट उद्योग के स्थिर विकास के लिए सहायता प्रदान करता रहेगा।

रेडियो प्रोग्राम