चीन की महामारी रोधी नीतियों में समायोजन

2022-12-15 11:34:51

चीन सरकार ने हाल में कोविड-19 महामारी के रोकथाम कदमों का बंदोबस्त किया, जिनमें जोखिम क्षेत्रों के वैज्ञानिक और सटीक विभाजन, अलगाव विधियों का समायोजन, और बुजुर्गों के लिए टीकाकरण को बढ़ावा देने वाले दस पहलू शामिल हैं। अब चीन के पेइचिंग और शांगहाई जैसे बड़े शहरों से भीतरी इलाकों तक लोग और आसानी से आ-जा सकते हैं। चीनी समाज साधारण उत्पादन और जीवन की ओर बढ़ रहा है।

चीन ने लगभग 3 वर्षों के प्रबल महामारी रोधी कदमों से आज का समायोजन करने का मौका जीता है। अब चीन में लोगों की टीकाकरण दर 90 प्रतिशत से ऊंची है और अपेक्षाकृत ठोस प्रतिरक्षा बाधा की स्थापना की। साथ ही महामारी के मुकाबले के संघर्ष में चीन ने कई अनुभवों को इकट्ठा किया है। वायरस के प्रति चीनी लोगों का रवैया और भी अधिक शांत हो गया है।

आजकल चीन में महामारी रोधी नीतियों में समायोजन हो रहा है। चीन सरकार ने सभी लोगों, खास तौर पर बूढ़े लोगों से टीकाकरण को पूरा करने की अपील की, साथ ही कई शहरों से पदानुक्रमित निदान और उपचार प्रणाली के सुधार में तेजी लाने, दवा की आपूर्ति और चिकित्सा संसाधनों के सुदृढीकरण पर जोर देने की मांग की।

महामारी रोधी कार्य की शुरूआत से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और चीन सरकार ने स्पष्ट किया था कि चीन हमेशा ही लोगों की जीवन सुरक्षा और शारीरिक स्वास्थ्य को पहले स्थान पर रखता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 13 दिसम्बर को जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व में करीब 64.5 करोड़ कोविड-19 के पुष्ट मामले हैं और मृतकों की संख्या 66.3 लाख से ज्यादा हो चुकी है। चीन सरकार द्वारा 14 दिसम्बर को जारी आंकड़ों से जाहिर है कि चीन के भीतरी इलाकों में पुष्ट मामलों की संख्या करीब 3.6 लाख है और मृतकों की संख्या 5235 है।

चीन में महामारी रोधी नीतियों में समायोजन को देखकर देश विदेश की संस्थाओं ने अंदाजा लगाया कि 2023 में चीन के अर्थतंत्र में बहाली आएगी, जो विश्व अर्थतंत्र को और बड़ी प्रेरणा शक्ति दे सकती है। 


रेडियो प्रोग्राम