लांगफ़ांग में चीन-अमेरिका वार्ता स्पष्ट, गहन और रचनात्मक रही- चीनी प्रवक्ता

2022-12-12 19:58:22

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 12 दिसंबर को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में सवाल के जवाब में कहा कि 11 से 12 दिसंबर तक चीनी उप विदेश मंत्री श्ये फ़ंग ने हपेई प्रांत के लांगफ़ांग शहर में अमेरिकी विदेश मंत्रालय के पूर्वी एशियाई मामलों के सहायक राज्य मंत्री डेनियल क्रिटेनब्रिंक और व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के चीन मामलों की वरिष्ठ निदेशक लौरा रोसेनबर्गर के साथ वार्ता की।

वांग वनपिन के मुताबिक, वार्ता में दोनों पक्षों ने चीनी और अमेरिकी राजाध्यक्षों द्वारा बाली द्वीप में संपन्न आम सहमति को लागू करने, चीन-अमेरिकी संबंधों के मार्गदर्शक सिद्धांतों पर परामर्श को आगे बढ़ाने, थाईवान जैसे द्विपक्षीय संबंधों में महत्वपूर्ण और संवेदनशील मुद्दों को ठीक से संभालने, सभी स्तरों पर आदान-प्रदान को मजबूत करने और संबंधित क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर गहन रूप से विचार विमर्श किया, इसके साथ ही समान रुचि वाले अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी व्यापक विचार-विमर्श किया। दोनों पक्षों ने सहमति व्यक्त की कि वार्ता स्पष्ट, गहन और रचनात्मक रही, और संचार बनाए रखने के लिए सहमत हुए।

(श्याओ थांग)

 

रेडियो प्रोग्राम