चीन विभिन्न देशों से आए मेहमानों का स्वागत करता है : ली खछयांग

2022-12-10 21:14:31

चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 9 दिसंबर को चीन के आनह्वेई प्रांत के ह्वांगशान शहर में “1+6” गोल मेज़ वार्ता में भाग लेने वाले मुख्य अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संस्थाओं के प्रधानों के साथ संयुक्त रूप से संवाददाताओं से मुलाकात की।

ली खछ्यांग ने कहा कि इस बार के वार्ता में बहुपक्षवाद की रक्षा करने, बहुपक्षीय सहयोग को मजबूत करने और वैश्विक आर्थिक विकास को मजबूत करने का संदेश भेजा गया। सभी पक्षों को मैक्रो-पॉलिसी समन्वय को मजबूत करना चाहिए, स्थिर विकास और मुद्रास्फीति-विरोधी के बीच संतुलन बनाना चाहिए, अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय स्थिरता बनाए रखना चाहिए, ऊर्जा और अनाज बाजारों के सुचारु संचालन को सुनिश्चित करना चाहिए और वैश्विक औद्योगिक और आपूर्ति श्रृंखलाओं की स्थिरता और सुगमता को बनाए रखना चाहिए। चीन वैश्विक खुलेपन का लाभार्थी और प्रवर्तक है, मौजूदा अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था और आर्थिक और व्यापार नियमों का रक्षक और भागीदार है, और मंच के रूप में अपनी भूमिका बेहतर ढंग से निभाने और आपसी खुलेपन को बढ़ावा देने के लिए छह प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आर्थिक संस्थानों का मजबूती से समर्थन करता है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम