चीनी मुद्रा रनमिनपी का सीमा-पार प्रयोग चीन-अरब देशों के व्यापार में अहम भूमिका निभाता है : चीनी विदेश मंत्रालय

2022-12-09 18:46:58

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओनिंग ने 9 दिसंबर को हुई प्रेस वार्ता में चीन और सऊदी अरब के बीच पहली बार चीनी मुद्रा रनमिनपी का सीमा-पार प्रयोग पर जानकारी देते हुए कहा कि रनमिनपी का सीमा-पार प्रयोग चीन-अरब देशों के व्यापार में अहम भूमिका निभाता है। यह चीन और अरब देशों के बीच व्यापार के सरलीकरण का एक नया उदाहरण है।

ध्यान रहे प्रथम चीन–अरब देशों की शिखर बैठक से पहले विश्व सुपरबाजार से मशहूर चीन के यूहु शहर और सऊदी अरब के बीच पहली बार रनमिनपी का सीमा-पार भुगतान हुआ है।

प्रवक्ता ने इसे एक अच्छी खबर बतायी, और कहा कि पिछले दस साल में चीन-अरब देशों का आर्थिक व व्यापारिक सहयोग निरंतर नयी मंजिल पर पहुंच रहा है।

प्रेस वार्ता में डीपीआरके की स्थिति के सवाल के जवाब में चीनी प्रवक्ता ने आशा व्यक्त की कि संबंधित पक्ष कोरियाईप्रायद्वीप सवाल के मूल कारण देखेंगे और संतुलित रूप से अपनी चिंता खासकर डीपीआरके की समुचित चिंता का समाधान करेंगे ।

प्रेस वार्ता में प्रवक्ता ने यह भी बताया कि चीन जर्मनी द्वारा वहां रह रहे चीनी नागरिकों को साइनोवैक का कोविड-19 रोधी टीका लगाने की मंजूरी देने का स्वागत करता है।

 (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम