शी चिनफिंग ने कतर के अमीर से भेंट की

2022-12-09 19:08:32

स्थानीय समयानुसार 9 दिसंबर को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने रियाद में कतर के अमीर तमीम बिन हामिद अल थानी से मुलाकात की।

शी चिनफिंग ने सबसे पहले कतर विश्व कप के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि कतर ने विश्व कप की मेजबानी कर अपनी क्षमता दिखाई है। कतर वर्तमान में अनिश्चित दुनिया में नई और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आया है। अगले साल चीन और कतर के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 35वीं वर्षगांठ होगी। चीन कतर के साथ इस मौके का फायदा उठाएगा ताकि दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को समृद्ध किया जा सके और चीन-कतर रणनीतिक साझेदारी को एक नए स्तर पर ले जाया जा सके।

वहीं, कतर के अमीर तमीम बिन हामिद अल थानी ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग को विश्व कप की बधाई देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद कहा। चीनी उद्यमों ने कतर विश्व कप के मुख्य स्टेडियम का निर्माण किया। कतर में दो पांडा के आने से वर्ल्ड कप की खुशी का माहौल और जुड़ गया, जो दोनों देशों की दोस्ती का नया नाम कार्ड बन गया है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम