चीन व अरब देशों के बीच सहयोग से 2 अरब लोगों से लाभ मिला है

2022-12-08 17:15:57

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 8 दिसंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन और अरब देशों द्वारा बेल्ट एन्ड रोड के निर्माण में निरंतर रूप से सुधार हो रहा है, और इस में प्राप्त उपलब्धियां भी लगातार स्पष्ट हो रही हैं।

इस माह में चीन ने फिलिस्तीन के साथ “बेल्ट एन्ड रोड” निर्माण के ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं, जिससे चीन ने कुल 21 अरब देशों और अरब लीग के साथ “बेल्ट एन्ड रोड” सहयोग दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किये हैं।

इसकी चर्चा में माओ निंग ने कहा कि अरब देश “बेल्ट एन्ड रोड” के चौराहे पर स्थित हैं, जो इतिहास में सिल्क रोड सभ्यता में महत्वपूर्ण भागीदार हैं, और “बेल्ट एन्ड रोड” के निर्माण में प्राकृतिक सहयोग साझेदार भी हैं। चीन और अरब देशों ने बुनियादी सुविधाओं के निर्माण और ऊर्जा आदि क्षेत्रों में 200 से अधिक बड़े कार्यक्रमों को लागू किया है, जिससे दोनों पक्षों की लगभग 2 अरब जनता को लाभ मिला है।

माओ निंग ने बल देते हुए कहा कि चीन को विश्वास है कि उच्च गुणवत्ता वाले “बेल्ट एन्ड रोड” के निर्माण से अरब देशों समेत विभिन्न देशों की जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सकेंगे।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम