चीन और रूस के प्रधानमंत्रियों की 27वीं नियमित वार्ता आयोजित

2022-12-07 15:46:09

चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 5 दिसंबर को पेइचिंग में रूसी प्रधानमंत्री मिखैल मिशुस्टिन के साथ दोनों देशों के प्रधान मंत्रियों की 27वीं नियमित भेंट-वार्ता आयोजित की। यह वार्ता वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई।

ली खछ्यांग ने कहा कि चीन और रूस एक दूसरे के सबसे बड़े पड़ोसी देश हैं और नवोदित बाजार देश भी हैं। दोनों देशों के बीच परंपरागत मित्रता मौजूद है। चीन और रूस हमेशा गैर-गठबंधन, गैर-मुकाबले और तीसरे पक्ष के खिलाफ नहीं होने के सैद्धांतिक आधार पर संबंधों का विकास करते हैं। चीन रूस के साथ उच्च स्तरीय आदान-प्रदान बनाए रखकर विभिन्न क्षेत्रों का सहयोग बढ़ाने, चीन-रूस सर्वांगीण रणनीतिक समन्वित साझेदारी गहराने, क्षेत्रीय व विश्व शांति, स्थिरता, विकास व समृद्धि की सुरक्षा करने को तैयार है।

दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने दोनों देशों के सहयोग पर स्थापित विभिन्न समितियों की कार्य रिपोर्ट सुनकर उनके कार्य का उच्च मूल्यांकन किया। ली खछ्यांग ने कहा कि चीन और रूस के बीच मजबूत आर्थिक पूरकता मौजूद है। आशा है कि दोनों पक्ष द्विपक्षीय तंत्रों की अच्छी भूमिका निभाकर अहम क्षेत्रों की सहयोगी परियोजनाएं आगे बढ़ाएंगे और आर्थिक व व्यापारिक सहयोग का स्तर उन्नत करेंगे।

मिशुस्टिन ने कहा कि वर्तमान जटिल अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति में चीन और रूस के विभिन्न क्षेत्रों का सहयोग अच्छी तरह विकसित हो रहा है। रूस चीन के साथ आर्थिक व व्यापारिक क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने, सांस्कृतिक आदान-प्रदान गहराने को तैयार है। चीन रूस के साथ वैश्विक चुनौती का निपटारा कर विश्व के बहुध्रुवीकरण के विकास को बढ़ाना चाहता है। (वेइतुंग)  

रेडियो प्रोग्राम