चीन अरब देशों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को लगातार गहरा करेगा : चीनी विदेश मंत्रालय

2022-12-05 18:53:53

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 5 दिसंबर को बीजिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीनी कंपनियों ने कतर विश्व कप में योगदान दिया है। "2030 नेशनल विजन" पर बनने वाली प्रमुख परियोजनाओं ने "कार्बन न्यूट्रल" विश्व कप की मेजबानी के लिए कतर की प्रतिबद्धता का पुरजोर समर्थन किया है।

माओ निंग ने यह भी कहा कि ऊर्जा सहयोग चीन और अरब देशों के बीच सहयोग का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र बन गया है। पारंपरिक ऊर्जा से लेकर स्वच्छ ऊर्जा, कम कार्बन वाली अर्थव्यवस्था और ऊर्जा परिवर्तन तक, चीन-अरब ऊर्जा सहयोग में काफी संभावनाएं हैं। चीन अरब देशों के साथ मिलकर काम करने को तैयार है और विभिन्न क्षेत्रों में उनके साथ सहयोग को गहरा करना जारी रखेगा।

रेडियो प्रोग्राम