अमेरिका के कई प्रस्तावों ने यूरोप के हितों को नुकसान पहुंचाया

2022-12-02 18:50:41

रिपोर्ट के अनुसार फ़्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉ ने हाल ही में कहा कि अमेरिका ने अमेरिका द्वारा जारी "मुद्रास्फीति न्यूनीकरण अधिनियम" और "चिप्स एंड साइंस एक्ट" अमेरिका और यूरोप के बीच भारी मतभेद पैदा करेंगे, जो पश्चिम के विभाजन या ट्रान्साटलांटिक निवेश में बाधा उत्पन्न करेंगे।

इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 2 दिसंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका मुंह पर यूरोप को महत्वपूर्ण साथी कहता है, लेकिन वास्तव में वह यूरोप को आपदा की रोकथाम करने वाला उपकरण मानता है।

चाओ लीच्येन ने कहा कि अमेरिका द्वारा पेश तथाकथित "मुद्रास्फीति न्यूनीकरण अधिनियम" और "चिप्स एंड साइंस एक्ट" का लक्ष्य केवल अपने हितों की रक्षा करना है। अमेरिका अन्य देशों के हितों का ख्याल नहीं करता, उनमें उसके अपने साथी व साझेदार भी शामिल हैं।

न्यूज़ ब्रीफिंग में चाओ लीच्येन ने यह भी कहा है कि चीन अमेरिका से चीन के प्रति अपनी समझ को सही करने, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा दिये गये वचनों का पालन करने, राष्ट्रीय शक्ति के दुरुपयोग से चीनी उद्यमों पर दबाव डालना बंद करने, जानबूझकर आर्थिक सहयोग में बाधा डालना बंद करने, अपने हितों के लिये वैश्विक अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाना बंद करने का आग्रह करता है।

चंद्रिमा

 

रेडियो प्रोग्राम